मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पेड़ के नीचे बैठी सोनू यादव. गोद में दुधमुंही बेटी. पास में खेल रही दो और बेटियां. दोनों को अहसास भी नहीं कि मां पर क्या बीत रही है. मां से घर छूट गया है और तीनों बेटियों से पिता का साथ भी नहीं. इन चारों से मुंह मोड़कर पिता ने दूसरी शादी रचा ली. मायूस मां के हाथ में न्याय की पर्ची और चेहरे पर सबकुछ ठीक हो जाने की उम्मीद है. सोनू का आरोप है कि बेटा न होने के कारण उनके पति ने उन्हें घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली. सोनू यादव छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2019 में खैरारी, महोबा (उत्तर प्रदेश) के हुकूम यादव से हुई थी.