Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में अभी तक 8 किरदार सामने आ चुके हैं. ये सभी अभी मेघायल के अलग-अलग जेलों में बंद है. गुरुवार को इस मामले में गिरफ्तार तीन अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में भेजा गया. वहीं राजा हत्याकांड के आरोपी आकाश और आनंद कोर्ट में अपने से इनकार किया है. #rajaraghuvanshi #sonamraghuvanshi #rajasonamcase #shillonmeghalaya#indoremissingcouple #breakingnews #meghalaypolice #madhyapradeshnews #madhyapradesh