New Cheetahs in Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में नए चीता शावकों की किलकारी एक बार फिर सुनने को मिली है. यहां मंगलवार को मादा चीता वीरा ने दो नन्हें शावकों को जन्म दिया है. इस खुशी के माहौल में सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए और उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है.