Cheeta Release in Kuno : कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए 5 चीते, अब पर्यटक कर सकेंगे आसानी से दीदार

  • 2:09
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2025

एमपी (MP) के श्योपुर (Sheopur) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में पांच चीतों को आज (सोमवार) आजादी मिल गई. मादा चीता 'गामिनी' और चार शावकों को सफलतापूर्वक बाड़े से खुले जंगल मं छोड़ा गया. कूनो नेशनल पार्क में जंगल सफारी करने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) के लिए आज का दिन उल्लेखनीय बताया. उन्होंने मध्य प्रदेस के लिए भी सौभाग्य की बात बताया. 

संबंधित वीडियो