PWD Sub Engineer Exam Scam: बिलासपुर के सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में रविवार को सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान नकल की एक हाईटेक साजिश का खुलासा हुआ. इस गुनाह में शामिल एक युवती परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठकर लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए अंदर परीक्षा दे रही अपनी सहेली की मदद कर रही थी. #pwd #chhattisgarhnews #subengineer #examscam #breakingnews