CGBSE Board Exam Result 2024: महासमुंद की महक अग्रवाल ने 12वीं में किया टॉप, बताया सफलता का राज!

CGBSE Board Result: गुरूवार की सुबह छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों कक्षाओं के लिए अलग-अलग विंडो बनाकर परिणाम देखने का विकल्प दिया. अगर आप भी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप cgbse.cg.results.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इस रिजल्ट में 10वीं में सिमरन सब्बा ने टॉप किया. सेकेंड टॉपर होनिशा रही और तीसरे नंबर पर श्रेयाश यादव रहे. वहीं, बारवीं में महक अग्रवाल ने टॉप किया, दूसरे नंबर पर कोपाल अंबस्त रहे और तीसरे नंबर पर प्रीति रही.

संबंधित वीडियो