Chhattisgarh Teachers Recruitement 2025: छत्तीसगढ़ में जल्द ही 5000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वित्त विभाग ने 24 अक्टूबर को 5000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है. सीएम विष्णु देव साय ने बीते कुछ दिन पहले शिक्षकों की नियुक्ति का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षा किसी भी राज्य की प्रगति की नींव होती है, और छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि हर बच्चे तक ज्ञान और अवसर दोनों पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह भर्ती न केवल शिक्षण व्यवस्था को गति देगी, बल्कि युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी सृजित करेगी.