Nikay Election Bilaspur: बिलासपुर जिले में नगरीय चुनाव के लिए आज मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा, लेकिन इससे पहले बिलासपुर में बवाल हो गया है. बिलासपुर में कथित रूप से एक बीजेपी नेता पर वोटरों को पैसा बांटने का आऱोप लगा है. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर कांग्रेस ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. #chhattisgarhnikaychunav #cgelection2025 #chhattisgarhnews #elections2025 #nagarnikaychunav #nikaychunav #chhattisgarhnikaychunav #chhattisgarh #breakingnews #election #latestnews