CG Naxalites: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश से 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म करने की समयसीमा तय की है, उन्होंने इसे “लाल आतंक के खिलाफ़ अंतिम चरण” कहा है ... लेकिन अगर बस्तर रेंज जिसे रेड कॉरिडोर का दिल कहा जाता है के आँकड़े देखें, तो यह “अंतिम चरण” अब तक का सबसे खूनी अध्याय साबित हुआ है। इस दौरान हजारों नक्सली मारे गये, गिरफ्तार हुए, आत्मसमर्पण किया ... लेकिन अभी भी कुछ बड़े चेहरे सक्रिय हैं, कौन हैं वो ... कितनी ताकत बची है नक्सलियों में ... देखिये ये खास रिपोर्ट #Naxalism #Bastar #AmitShah #AntiNaxalOperation #Chhattisgarh #RedCorridor #NaxalLeaders #InternalSecurity #RupeshNaxal #naxalites #hidma #devji