केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर रहे हैं और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को उनके आगमन को लेकर तैयारियों को जायजा लिया है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नक्सलियों को आत्म समर्पण के विकल्प को चुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही नक्सलियों को उनके आत्म समर्पण और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त करना चाहती हैं, अगर कोई आत्मसमर्पण करता है तो सरकार रेड कारपेट बिछाकर उनका स्वागत करेगी. इतना ही नहीं, जिन मुद्दों को लेकर नक्सलवाद के साथ गए थे. उस पर भी चर्चा होगी, लोकहित के मुद्दों पर नक्सली नेताओं की बातचीत सुनी व समझी जाएगी और उस पर काम भी किया जाएगा.