छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कोर्ट में 6वीं चार्जशीट दाखिल की. ये चार्जशीट विदेशी शराब के अवैध सिंडिकेट से जुड़ी है. EOW ने जेल में बंद ओम साईं बेवरेज कंपनी के विजय कुमार भाटिया, नेक्सजेन पावर के संजय मिश्रा, मनीष मिश्रा और अभिषेक सिंह के खिलाफ पेश की गई. इस चार्जशीट में अवैध सिंडिकेट की अवैध कमाई का खुलासा किया गया है. इसमें इस बात का खुलासा किया गया कि विदेशी शराब कंपनी के अवैध सिंडिकेट की बातों को मानने से इनकार के बाद कैसे आबकारी नीति बदल दी गई. इसमें आरोप लगाया गया है कि आईएएस अनिल टुटेजा, तत्कालीन MD आबकारी अरुण पत्र त्रिपाठी आईएएस निरंजन दास व्यापारी अनवर ढेबर विकास अग्रवाल और अरविंद सिंह के सिंडिकेट ने 20-21 में शराब नीति को बदलवा दिया.