Bandhavgarh Tiger Reserve: उमरिया जिले में आने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है, सब यह जानना चाहते हैं कि अचानक से इतने हाथियों की मौत कैसे हुई. राज्य सरकार ने भी इस मामले में प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है, जबकि केंद्र सरकार भी इस मुद्दे पर सख्त नजर आ रहा है. पीएमओ ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. क्योंकि अब तक 10 हाथियों की मौत का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल लैब की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.