बुरहानपुर में बीजेपी ने जीएसटी कटौती के बाद 'बचत उत्सव' मनाया. इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल (MP Dnyaneshwar Patil ) और बुरहानपुर मेयर माधुरी पटेल (Burhanpur Mayor Madhuri Patel) सहित कई बड़े बीजेपी नेता (BJP Leader) मौजूद रहे. उन्होंने व्यापारियों को जीएसटी में हुई कटौती के लिए बधाई दी और कहा कि इससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा, खासकर महिलाओं को. जानें कैसे इस कटौती से आम जनता और व्यापारियों को फायदा होगा!