Tokhan Sahu Narrowly Escaped: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की कार से एक लोहे का रॉड टकरा गया. घटना के समय तोखन साहू कार के अंदर थे. रॉड टकराने से कार का विंडशील्ड टूट गया. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. तोखन साहू बिलासपुर से रायपुर एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी उनकी कार में एक लोहे की रॉड टकरा गई.