मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक आरोपी युवक ने युवती को लिफ्ट देने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया था. इस मामले को लेकर पीड़िता पुलिस के पास जाकर अपना दर्द बयां किया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. युवक-युवती पहले से एक दूसरे को जानते थे. बता दें, रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में 'लव जिहाद' से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां अयान अली नामक युवक ने एक 19 वर्षीय युवती को लिफ्ट देने के बहाने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अयान अली ने 23 अप्रैल को सुबह कॉलेज के लिए रतलाम आ रही थी तभी रस्ते में युवती को आयन मिला और लिफ्ट देने के बहाने हाई वे पर स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अयान अली को उसके घर सेमलिया से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज किया गया.