Carbide Gun Explosion: Patakha Gun कैसे बनी बच्चों के लिए खतरा?| MP | Vidisha | Bhopal | Diwali 2025

  • 16:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2025

 

Desi Patakha Gun: हर साल दीपावली पर कुछ ना कुछ नया पटाखा ट्रेंड में आता है, इन्हीं ट्रेंडिंग पटाखों के लिए बच्चे जिद भी करते हैं. लेकिन इस बार की कार्बाइड गन यानी ‘देसी पटाखा गन' ट्रेंड बच्चों की आंखों की रोशनी के लिए खतरा बन गया है. ये कोई महज खिलौना नहीं, बल्कि एक ऐसा विस्फोटक जुगाड़ है जो पल भर में आंख पर स्थायी चोट पहुंचा सकता है. विदिशा जिले में खुलेआम बिकने वाली जुगाड़ की कार्बाइड गन यानी देसी पटाखा ने 14 मासूमों की आंखों की रोशनी छीन ली. प्रशासन ने अब कार्रवाई इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. विदिशा की 17 वर्षीय नेहा ने बताया कि “हमने एक जुगाड़ की कार्बाइड गन खरीदी. जब वो फट गया तो मेरी एक आंख पूरी तरह झुलस गई.”

संबंधित वीडियो