Constable Aarti Pal :मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी के पुल से वाहन समेत गिरे तीन पुलिसकर्मियों में से अबतक थाना प्रभारी और सब इन्सपेक्टर का शव बरामद किया गया है। लेकिन, इस हादसे का शिकार हुई महिला आरक्षक का हादसे के चौथे दिन मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं मिला था। अब जाकर 80 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद महिला कॉन्सटेबल आरती पाल का शव कार में बरामद हुआ है. #UjjainAccident #ShipraRiver #PoliceTragedy #AartiPal #SearchOperation #MadhyaPradeshPolice #CarAccident #TragicNews #PoliceMartyr #Heartbreaking