Ujjain Shipra Rescue Operation: शिप्रा नदी में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में उज्जैन पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने चौथे दिन कार बरामद कर ली है. साथ ही महिला कॉन्स्टेबल का शव भी मिल गया है. इससे पहले दो पुलिस कर्मियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. बता दें शनिवार को उज्जैन जिले में बड़े पुलिस से कार नदी में गिर गई थी, जिसमें महिला आरक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी सवार थे. तभी से इनकी तलाश की जा रही थी. इस हादसे में तीन की मौत हो गई थी.