Burning of Stubble News: MP के किसान हो जाएं सावधान! पराली जलाने से घटी खेतों की शक्ति | Latest News

Burning of stubble News: पराली जलाने के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले से नंबर वन है अब यहां मिट्टी की उपजाऊ ताकत भी तेजी से कम हो रही है. आलम ये है कि कई जगहों पर मिट्टी की उर्वरा शक्ति 44% तक घट चुकी है. इस बात की तस्दीक खुद कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट कर रही है. इसी के मद्देनजर अब सरकार ने सख्ती की है. मोहन यादव सरकार ने राज्य में 1 मई से नया नियम लागू किया है. जिसके मुताबिक नरवाई जलाई तो सीएम किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं मिलेगा और साथ ही साथ ऐसे किसानों से फसल भी नहीं खरीदी जाएगी. जाहिर है धरती हमारी मां है और जाने-अनजाने में हम अपनी मां की कोख पर ही प्रहार कर रहे हैं. 

संबंधित वीडियो