BJP WhatsApp Pramukh: MP- BJP को मिला पहला Whatsapp प्रमुख, प्रचार को मिलेगी नई धार?

  • 27:35
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2024

BJP WhatsApp Pramukh: सोशल मीडिया (Social Media) ने लोगों की जिंदगी पर कितना असर डाला है, ये किसी से छिपा नहीं है. अब तो चुनावों में भी वोटर्स (Voters) को लुभाने के लिए हर पार्टी सोशल मीडिया पर जमकर इस्तेमाल कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल में अपना पहला "व्हाट्सऐप प्रमुख" नियुक्त किया है. दरअसल यह मध्य प्रदेश में पहली बार हो रहा है और इसका उद्देश्य 20 नवंबर तक राज्य के सभी 65,015 बूथों पर एक व्यापक डिजिटल नेटवर्क स्थापित करना है.

संबंधित वीडियो