कटनी के कैमोर में हुए निलेश रजक हत्याकांड के मुख्य आरोपी अकरम खान और उसके साथी प्रिंस नेल्सन जोसेफ को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. NDTV की टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां यह वारदात हुई थी, वहां अभी भी खून के निशान मौजूद हैं। हमारी टीम ने आरोपी अकरम खान के घर का भी दौरा किया, जो फिलहाल खाली है और वहाँ एक जला हुआ वाहन मिला. मृतक निलेश रजक के भाई ने इस घटना को पूर्व में लव जिहाद के मामले से जोड़ते हुए कहा कि निलेश ने अपराधियों को ऐसी घटनाओं से दूर रहने की चेतावनी दी थी.