Cough Syrup Case Chhindwara Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में खांसी की दवा पीने से 16 बच्चों की मौत के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई शुरू हुई तो उनके समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (indian medical association) उतर आया है. संगठन ने इस मामले में डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए देशभर में हड़ताल (Doctors strike) की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि डॉ. प्रवीण सोनी ने वही खांसी की दवा लिखी थी, जिसे पीने के बाद बच्चों की कथित रूप से किडनी फेल होने से मौत हो गई थी. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 9 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.