मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा स्थित बाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. अस्पताल के वार्ड में एक आवारा कुत्ता मरीजों के बेड पर आराम फरमाता दिखाई दे रहा है, वहीं अस्पताल परिसर के बाहर गायें घूम रही हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.