मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में किसानों (Farmers) के लिए एक खुशखबरी (Good News) सामने आई है. सरकार की तरफ से एमएसपी (MSP) पर बेचे जाने वाले खरीफ फसलों के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. ये नए नियम प्रदेश के 6 जिलों पर लागू होंगे. जिनमें रीवा, सतना, सिंगरौली, दमोह, नर्मदापुरम और बैतूल शामिल है. प्रदेश के इन जिलों के किसान अब 21 अक्टूबर तक अपने फसल के लिए जिस्ट्रेशन करवा सकते है. प्रशसन की तरफ से पंजीयन की तारीख बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. इससे बहुत सारे किसानों का फायदा होगा. आपको बताते चलें कि इन 6 जिलों के बहुत सारे किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इस फैसले इन जिलों के किसानों को बहुत अधिक फायदा होगा.