MP News in Hindi : NDTV की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. NDTV ने बोकराटा में जर्जर भवन में चल रही प्राथमिक स्कूल की खबर को अपने चैनल पर प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन नींद से जागा और इस जर्जर भवन में चल रही स्कूल को बंद कर वहां पर पढ़ने वाले बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की. बच्चों को दूसरे स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया, जिससे अब वे भयमुक्त होकर पढ़ाई कर रहे हैं. #MPNews #NDTVImpact #Bokrata #DilapidatedSchool #PrimarySchool #SchoolClosed #AlternativeArrangements #StudentRelocation