Budget 2025 : बजट भाषण 2025 की शुरुआत के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का फोकस GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर है. जैसा उन्होंने कहा बजट के शुरुआत के साथ ही देश के 1.7 करोड़ किसानों को खुश कर दिया. बजट 2025 में मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी देते हुए कई बड़े ऐलान किए, लेकिन सबसे राहत उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की लिमिट बढ़ने से मिली है. #Budget2025 #RatlamFarmers #FarmerSatisfaction #MSP #MinimumSupportPrice #MPNews #MadhyaPradesh #Agriculture #Farming #BudgetAnalysis #FarmerReactions #GovernmentSchemes #AgriculturalPolicy #IndianFarmers #Kisan #Kheti #Bharat #IndiaBudget