मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आने के बाद MP पुलिस एक्शन मोड में है. दरअसल, मध्य प्रदेश पुलिस पूर्व यौन अपराधियों की संघन जांच और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की कवायद शुरू की है. इसके लिए पूरे प्रदेश में लगभग 51052 यौन अपराधियों का डाटा बनाकर चिन्हित किया गया है. इसके अलावा पिछले दस वर्षेां में यौन या लैंगिक अपराधों में संलिप्त लोगों की भी संघन जांच कर रही है. बता दें कि एमपी पुलिस DGP के निर्देश के बाद हाई अलर्ट पर है.