Bhopal: बाणगंगा चौराहे पर लोगों को कुचलने वाले Driver को Police ने किया गिरफ्तार | Road Accident |MP

 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाणगंगा एक्सीडेंट मामले में ड्राइवर विशाल बैरागी को गिरफ्तार किया गया है। स्कूल बस ने करीब 8 वाहनों को टक्कर मारी थी। इस हादसे में एक महिला डॉक्टर की मौत हुई थी। इस मामले में आरटीओ को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। वहीं बस मालिक और चालक पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी।MP|MP#MadhyaPradesh #Bhopal #BreakingNews #Accident #LatestNews #NdtvMpcg

संबंधित वीडियो