भोपाल (Bhopal) में 11 लाख रुपये की मैगी चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने ट्रक ड्राइवर को शराब पिलाकर उसे नशे में किया और फिर कंटेनर को लूट लिया. घटना ट्रांसपोर्ट नगर के बिलखेरिया थाना क्षेत्र में हुई, जहां चोरों ने तीन टायर पंक्चर कर दिए और डीजल भी चुरा लिया. इसके बाद, ड्राइवर लापता हो गया और कंटेनर को दो दिन बाद लावारिस हालत में कोफ्ता बाईपास के पास पाया गया.चोरी में लाखों रुपये की मैगी और कई दस्तावेज गायब थे. सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) से पता चला कि कंटेनर के गेट के लॉक को खोलकर चोरी की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और ड्राइवर का आरोप है कि उसे शराब पिलाकर चोरों ने यह वारदात की. पुलिस अब इस घटना के आरोपियों की पहचान करने और मामले की जांच में जुटी हुई है.