भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस (Congress) नेताओं को फर्जी कॉल्स की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें एक शख्स गाली-गलौज करता है और एक ही नाम से कई लोगों को कॉल करता है. इससे परेशान होकर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के सोशल मीडिया हैंडल पर इस मुद्दे को साझा किया है और डीजीपी से मुलाकात कर इन नंबरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं.