Narsinghpur NH Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल और इंदौर में इंजीनियरिंग के नमूनों के चलते कहीं 90 डिग्री का ब्रिज सुर्खियों में रहा, तो कहीं सांप के आकार से लेकर जेड शेप का ब्रिज भी सवाल के घेरे में रही. इसी प्रकार से एमपी के नरसिंहपुर जिले में नेशनल हाईवे (NH) 44 और 45 को आपस में क्रॉस करने वाले चौराहे का भी अपना कमाल है... एक तो ये कश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ने वाले देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय हाईवे 44 से जुड़ा हुआ है. साथ ही, इसे स्वर्णिम चतुर्भुज (Golden Quadrilateral) योजना के तहत उत्तर दक्षिण कॉरीडोर का भी तमगा हासिल है. #narsinghpur #roadaccdient #madhyapradeshnews #narsinghpurnews