मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) डॉग्स के आतंक से जूझ रही है. पिछले कुछ दिनों से यहां डॉग्स बाइट के मामले बढ़े हैं. कुछ बच्चों की मौत भी हो चुकी है. वहीं डॉग बाइट्स (Dog Bite) के लगातार बढ़ रहे मामलों को रोकने के लिए नगर निगम ने नया प्लान बनाया है. दरअसल, आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए नगर निगम ने नई योजना बनाई है. जिसके तहत डॉग स्क्वाड अब दो शिफ्टों में काम करेगा. ये डॉग स्क्वाड सुबह से लेकर दोपहर तक और रात में भी अब कुत्तों को पकड़ने का काम करेंगे. वहीं आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए भोपाल में पांच डॉक कैचर गाड़ियां चलाई जा रही है.