MP News: विधानसभा में सोमवार को भोपाल और इंदौर मेट्रोपोलिटन सिटी(Bhopal Indore Metropolitan Region) के विकास के लिए मप्र महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास विधेयक 2025 पेश किया गया। भोपाल रीजन में भोपाल, सीहोर, रायेसन, विदिशा और राजगढ़ तो इंदौर, उज्जैन, देवास और धार को मिलाकर इंदौर मेट्रोपॉलिटन बनाएंगे।