मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आग का भीषण तांडव देखने को मिला, जब भारत टॉकीज के पास स्थित एक लकड़ी के गोदाम में भयावह आग लग गई. इस आग ने देखते ही देखते 5 ताल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भारी नुकसान का अनुमान है. शाम 7:30 बजे के आसपास शुरू हुई इस घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया. दमकल की 30 से ज़्यादा गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर लगभग 3-4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 11 बजे तक आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है.