Bhopal Couples Burnt : जिंदा जले पति-पत्नी, धुआं देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को दी जानकारी

  • 6:57
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2024

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जिले के मिसरोद (Misraud) थाना क्षेत्र के जाट खेड़ी में एक घर में आग लगने से एक विवाहित दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, पड़ोसियों को इस घर से धुआं निकलता हुआ नजर आया. धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने परिवार को सूचना दी. सतीश बिराडे का परिवार, जो पास ही रहता है आया और घर का दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने के बाद देखा गया कि दोनों की लाश जली हुई बेड (Couple burnt live in fire) पर पड़ी हुई थी. जानकारी के अनुसार, सतीश बिराडे और आम्रपाली बिराडे की तीन साल पहले ही शादी हुई थी.

संबंधित वीडियो