Bhiwandi Fire: रंगाई कारखाने में लगी भीषण आग, बुझाने का काम युद्धस्तर पर जारी | Maharashtra News

  • 13:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 07, 2025

Bhiwandi Fire: महाराष्ट्र के भिवंडी में शुक्रवार को एक डाईंग कंपनी में भीषण आग लग गई. भिवंडी के सरवली एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित मंगल मूर्ती नीट डाईंग कंपनी जो कपड़े रंगने का काम करती है, उसमें ये आग सुबह 9:15 बजे के आसपास लगी है. सूचना मिलते ही भिवंडी, कल्याण-डोंबिवली और उल्हासनगर महानगरपालिकाओं से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं है और आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. #bhiwandi #breakingnews #maharashtra #viralvideo #firebrigade #bhiwandifire #latestnews

संबंधित वीडियो