मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की कोठी एक बार फिर सुर्खियों में है. लाहर नगरपालिका ने सरकारी तालाब की जमीन पर अतिक्रमण (Encroachment) के आरोप में डॉ. गोविंद सिंह के बेटे अमित सिंह, भाई गजेंद्र सिंह सहित कुल 10 लोगों को नोटिस जारी किया है. आरोप है कि सरकारी तालाब पर अतिक्रमण कर मकान और दुकानें बनाई गई हैं. नोटिस (Notice) मिलने की खबर से कई दुकान संचालक अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग गए हैं. नगरपालिका ने सभी आरोपियों को 10 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है.