Impact Of NDTV: बेतवा नदी की सूखी धारा और उस पर छाए संकट को लेकर NDTV ने खबर की थी. इसके बाद समाज, सरकार और पर्यावरण प्रेमी सब खुलकर सामने आए. सीएम डॉ. मोहन यादव ने खुद इस मुद्दे पर संज्ञान लिया. टीम गठित की. अब नदी में फिर नई जल धारा आ गई है. उम्मीदों की किरण दिखी है.