बैतूल (Betul) जिले में भोले- भाले ग्रामीणों को ठगने का मामला सामने आया है. यहां चोपना थाना क्षेत्र में आरोपी युवक ने ग्रामीणों को माइक्रो फायनेंस में लोन (Ioan in Micro Finance) पास कराकर बैंक की पासबुक और सभी जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लिया है. ग्रामीणों को मामले की जानकारी तब मिली जब लोन की किस्त लेने के लिए फायनेंस कंपनी के लोग उनके घर पहुंच गए. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने उनके खातों से लाडली बहन योजना, तेंदू पत्ता की मजदूरी सहित रोजगार गारंटी योजना की राशि उनके खातों से निकाल ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.