Bemetra: छत्तीसगढ़ी परंपरा की झलक दिखाता सुआ नृत्य, युवा पीढ़ी संजो रही धरोहर

  • 5:17
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2024

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) अपनी संस्कृति (Culture) और परंपरा (Legacy) को लेकर जाना जाता है. वही ऐसे ही यहाँ की एक परंपरा है जो छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने आज भी जिन्दा रखा है. जहाँ दिवाली त्यौहार (Diwali Festival) से पहले आज भी महिलाएं यहाँ इकट्ठा होती है और इस परंपरा को निभाते हुए महिलाएं गौरागौरी के विवाह का निमंत्रण देती है. वही छत्तीसगढ़ में महिलाएं दीपावली त्यौहार के पहले मिलकर सुआ नृत्य (Sua Dance) करती है और दीपावली के दिन स्थापित किए जाने वाले भगवान गौरागौरी के विवाह का निमंत्रण भी देती है.

संबंधित वीडियो