Bemetra News: बेमेतरा से साजा विधानसभा को जोड़ने वाली बीटी रोड की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.. ग्रामीणों के मुताबिक एक तरफ डामरीकरण का काम चल रहा है.. तो वहीं दूसरी तरफ जगह जगह से नई सड़क उखड़ रही है.. साजा विधानसभा के पदमी गांव से बेमेतरा के भुरकी गांव तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है.. इस सड़क पर करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.. बावजूद इसके जो मैटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है.. वो खराब है.. ग्रामीणों ने ठेकेदार और इंजीनियर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया..