Panthi Dancer Milap Das Banjare: एक बीमारी ने मिलाप दस बंजारे की जिंदगी कैसे की तबाह?

International Panthi Dancer Milap Das Banjare: देश दुनिया में छत्तीसगढ़ का मान-सम्मान बढ़ाने वाले कलाकार एक बीमारी में अपने पैर खो चुके हैं, कल तक पंथी के नृत्य (Panthi Dance) में थिरकने वाले पैर अब नहीं रहे, हम बात कर रहे हैं पंथी के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कलाकार मिलाप दस बंजारे (International Folk Dancer Milap Das Banjare) की. पंथी सिर्फ़ नृत्य नहीं, बल्कि गुरु घासीदास जी के सिद्धांतों का चलता-फिरता स्वरूप है. #panthi #milapdas #panthidance #chhattisgarhnews #viralnews #emotionalstory

संबंधित वीडियो