Muzammil Ibrahim With NDTV: 'Bollywood में सही इंसान बहुत कम हैं' Actor ने खोले राज! | NDTV MPCG

 

Muzammil Ibrahim With NDTV: एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम वो नाम है, जिसने एक समय हर दर्शक के दिल पर राज किया है. साल 2004 में आया आइटम सॉन्ग परदेसिया से मुजम्मिल हर किसी की जुबान पर आ गए. इसके बाद उनको राइजिंग स्टार कहा जाने लगा था. जिसके बाद उन्होंने पूजा भट्ट की फिल्म धोखा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हाल ही में मुजम्मिल, नीरज पांडे की सीरीज स्पेशल उप्स 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. मुजम्मिल ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

संबंधित वीडियो