Bemetara News: देवारी को देवरी कहा जाता है, एक ऐसा समय जब अधिकांश किसान अपनी फसल काट चुके होते हैं या काटने के लिए तैयार होते हैं। यह दिन चरवाहे समुदाय- चरवाहों, मवेशियों और पशुपालकों के लिए भी एक शुभ अवसर है। जहाँ एक ओर चरवाहा समुदाय अपने किसानों के प्रति आभार प्रकट करता है काम, भोजन और सम्मान दिया जा रहा है. इस खास मौके पर मवेशीयों को पहनाई जाने वाली सोहई से पुरे बाजार में जगमग है.