बेमेतरा (Bemetra) में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन जिले में टीचर्स की भारी कमी है. कई स्कूल तो एक टीचर के भरोसे चल रहे हैं. जिले में सबसे खराब स्थिति कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल के ब्लॉक नवागढ़ की है. जहां प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में 550 टीचर्स के पद खाली है. जिसमें प्राथमिक स्कूलों में प्रधान पाठक के 11, सहायक शिक्षक विज्ञान के 224 और कला के 106 पद खाली हैं वहीं मिडिल स्कूलों में प्रधान पाठक के 44, हिंदी-संस्कृत के 38, इंग्लिश के 73, गणित के 40 विज्ञान के 16 और सामाजिक विज्ञान के 43 पद खाली हैं. मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) का कहना है कि नया सत्र शुरू होने वाला है, जल्द टीचर्स की कमी को पूरा किया जाएगा.