बलरामपुर रामचंद्रपुर ब्लॉक के दक्षिण पारा पीपरपान प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के लिए एक शिक्षक और देखरेख के लिए एक चपराशी की नियुक्ति हुई है लेकिन बच्चों और स्थानीय लोगों की शिकायत है कि कई वर्षों से यहां पढ़ाई की स्थिति बद से बदतर है। हैरत की बात है कि वर्तमान कृषि मंत्री रामविचार नेताम के गृह ग्राम इलाके में ऐसी स्थिति है। महीनों से शिक्षक गायब रह रहे हैं लेकिन विभाग कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानपुर पूर्ति करने में वक्त ज़ाया कर रहा है.