Baba Siddique Death: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री और एनसीपी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मुंबई (Mumbai) में हुई हत्या के तार उज्जैन (Ujjain) से जुड़ते नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की टीम स्थानीय पुलिस (MP Police) के साथ यहां आरोपियों की तलाश कर रही है. मामले में एसपी प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) ने बताया कि सिद्दीकी (Siddiqui) की हत्या के केस की जांच कर रही टीम को जानकारी मिली है कि वारदात से संबंधित संदिग्ध उज्जैन आया था. इस पर मुंबई क्राइम ब्रांच की सात सदस्यीय टीम रविवार सुबह संबंधित आरोपियों का सुराग लगाने के लिए उज्जैन पहुंची. टीम स्थानीय पुलिस के साथ उक्त व्यक्ति को तलाश रही है. सूत्रों के अनुसार यह खोज नागदा क्षेत्र में की जा रही है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार माफिया लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं. इस संबंध में अब तक बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.