Archana Ahirwar MP 12th Topper: कच्चे मकान की दीवारों से निकलती उम्मीद की रोशनी और उसी रोशनी में अर्चना अहिरवार (Archana Ahirwar) का नाम चमका. एक मजदूर की बेटी, जिसने ना सिर्फ गरीबी की बेड़ियों को तोड़ा, बल्कि मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड (MP Board Topper) टॉप 3 में आकर अपने गांव का नाम भी इतिहास में दर्ज करवा दिया. दो कमरे के घर में पांच बहन-भाई रहते हैं. मां-बाप दिनभर खेतों में मजदूरी करते हैं. #mpboard #mpboardtopper #archanaahirwar #mpnews #successtory