Anuppur: शिक्षक को घर में देनी पड़ रही क्लास, ये कैसी शिक्षा व्यवस्था?| Madhya Pradesh | Latest News

  • 4:55
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2025

 

MP News: अनूपपुर जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई है..... ग्राम पंचायत पड़रिया के टोला चौरादादर में स्कूल भवन नहीं है.....6 साल से बच्चे नए भवन का इंतजार कर रहे हैं.....लेकिन विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा.....वहीं शिक्षक ने बदहाली देखते हुए अपने ही घर में क्लासरूम बना लिया.....शिक्षक के घर में 1 से 5वीं तक की क्लास लगती है.....यहां कुल 35 बच्चे बढ़ाई करते हैं....मीड डे मील भी उन्ही के घर में बनता है.....देखिए रिपोर्ट

संबंधित वीडियो