Anti Naxal Operation in Chhattisgarh: अबूझमाड़ में ही मुठभेड़ में एक कुख्यात महिला नक्सली की भी मौत हुई है. मृतक महिला गुम्मडिवेली रेणुका उर्फ बानु उर्फ चाइते उर्फ सरस्वती उर्फ दमयंती है. इस नक्सली महिला पर 45 लाख का इनाम घोषित था, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 लाख और तेलंगाना सरकार ने 20 लाख का इनाम घोषित कर रखा था.